बाबा भीमराव अंबेडकर के 132 वे जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में रैली का किया गया आयोजन….

बाबा भीमराव अंबेडकर के 132 वे जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में रैली का किया गया आयोजन….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के अंतर्गत वाड्रफनगर विकासखंड में अंबेडकर जयंती का आयोजन संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में रखा गया जिसमें मुख्य रूप से एसटी, एससी एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये। बाबा भीमराव अंबेडकर के 132 वे जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में नगर में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए कार्यक्रम का आयोजन हायर सेकेंडरी ग्राउंड वाड्रफनगर से प्रारंभ होकर नगर के काली मंदिर, रोड से होते हुए मेढारी रोड, कॉलेज, अस्पताल रोड होते हुए रजखेता एवं वापस पुलिस चौकी से लेकर राजीव गांधी चौक होते हुए हाई स्कूल ग्राउंड में समाप्त हुई। इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे, जय भीम के नारों से नगर गूंजता रहा। वाड्रफनगर के चौक- चौराहा में आयोजकों के द्वारा डीजे की व्यवस्था की गई थी जो लोगों में उत्साह वर्धन का काम बखूबी कर रहा था। यही कारण था कि एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के 132 वे जन्म उत्सव पर रैली के दौरान सड़कों पर नाचते गाते नजर आए। संयुक्त मोर्चा के द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं जन्मदिवस का केक काटने का भी प्रबंध किए थे इस अवसर पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और केक काटकर खुशियों का इजहार किए और भीमराव अंबेडकर को याद कर उनके नाम का जय कार किए। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा भीमराव अंबेडकर एवं बिरसा मुंडा, संत रविदास, तथागत गौतम बुद्ध के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में  सर्व आदिवासी समाज के प्रबुद्ध जन राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि, अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने समाज के लोगों को संबोधित किया एवं शिक्षित संगठित होने का मैसेज देते हुए संविधान को जानने की बात कही। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज बलरामपुर के जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर ने सर्व समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एकता की जरूरत है आज एसटी एससी समुदाय विभिन्न जातियों में बढ़ गया है। जिसका राजनीतिक शोषण हो रहा है एवं समाज आजादी के इतने वर्षों बाद भी तरक्की के उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया है इसलिए हमें एक होने की जरूरत है। बाबूलाल सुमन ,देवनारायण मरावी, गीता सोन्हा, रामा सपना सिंह, राजेश भारती ने भी समाज को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सर्व आदिवासी समाज संयोजक अनिल बियार के द्वारा किया गया एवं इस कार्यक्रम का आयोजन सर्व आदिवासी समाज वाड्रफनगर ब्लॉक अध्यक्ष बीपी आयाम के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से जय लखन रवि अध्यक्ष रविदास समाज कल्याण समिति वाड्रफनगर, पीके लकड़ा, मोहन खाखा, अब्दुल अंसारी, अशफाक अंसारी, अब्दुल रज्जाक, जानसाय नेताम, बुधनी आयाम, रामदेव जगते, राजमोहन रवि, मोरे लाल, मुनेश्वर चौधरी, शिवव्रत टुंडले, रमेश टुंडले, अरुण चौहान, श्याम सिंह ओइके, संजय मरकाम के साथ-साथ संयुक्त मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर