हितग्राहियों को मिला कलेक्टर के हाथो से नियुक्ति पत्र, एसईसीएल क्षेत्र ने बढ़ाया रोजगार का हाथ…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू तथा एसईसीएल बिश्रामपुर के महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना की उपस्थिति में प्रभावितों को नियुक्त पत्र प्रदान कर उनके सफल जीवन की कामना की। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने सभी हितग्राहियों को सुरक्षा और सावधानी पूर्वक कार्य करने तथा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वही महाप्रबंधक एसईसीएल श्री अमित सक्सेना ने प्रशिक्षु में नियुक्त हो रहे सभी को बधाई दी और कहा कि राज्य शासन एवं बिश्रामपुर क्षेत्र एसईसीएल मिनी रत्न के सहयोग से आप सबका भविष्य संवरने वाला है। आने वाले समय का सही उपयोग कर आगे बढ़े और सफल हो, यही हमारी कामना है।

आमगांव ओपनकास्ट परियोजना बिश्रामपुर क्षेत्र हेतु ग्राम पटना की भूमि अधिग्रहित किये जाने पर परियोजना प्रभावित व्यक्ति की नियुक्ति हेतु आदेश जारी किया गया है। एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र द्वारा कोयला उत्खनन के उद्देश्य से ग्राम पटना की भूमि अधिग्रहित किए जाने पर अधिग्रहित भूमि के एवज में कोल इंडिया पुर्नवास नीति 2012 के प्रावधानों (भूमिस्वामी की अधिग्रहित भूमि की मात्रा के घटते क्रम में तैयार वरीयता सूची) के तहत् निम्नलिखित नियम, शर्तों पर आपको प्रशिक्षु (पी.ए.पी.) के पद पर अस्थायी रूप से नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है एवं कुसमुंडा क्षेत्र में पदस्थ किया जा रहा है। प्रारंभ में आप छः माह की अवधि तक रा.को. वे. सम. -10 के अनुसार सिर्फ केटेगरी-1 की बेसिक एवं डीए without any other allowances ) वेतन पर प्रशिक्षु में रहेंगे। प्रशिक्षु अवधि सफलता पूर्वक समाप्ति के बाद आपको जनरल मजदूर केटेगरी-1 के पद पर नियमित किया जाएगा। हेमचन्द सिंह पिता देवनारायण सिंह, अहिबरन, चैन कुमार पिता नेतुराम, कृष्णा प्रसाद सिंह पिता हरिहर सिंह, लालमणि सिंह पिता सहदेव सिंह, सहदेव सिंह पिता हरिहर, ललन सिंह पिता भगत, कुलेश्वर सिंह पिता भगवत राम, बीरकेश्वर सिंह पिता जयमंगल सिंह, सुनील कुमार सिंह पिता ललन सिंह, हुकुम सिंह पिता मनराज राम सिंह, लालेन सिंह पिता अमर सिंह, नंदराज सिंह पिता देवनारायण सिंह, रामप्रसाद पिता कवल साय, रूपेश्वर सिंह पिता शोभित राम, महासिंह मरकाम पिता बेसाहू राम मरकाम, श्रीमती मानती मराबी पुत्री जयमंगल सिंह, दियेश्वर सिंह पिता बनारसी सिंह, मुरारी प्रसाद साहू पिता उमाशंकर साहू, बसंत लाल पिता अमलेश्वर को मिलाकर 20 लोगों का नियुक्ति पत्र दिया गया है।