तीन जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, किराना दुकान सहित अन्य जगहों को बनाया था निशाना….

तीन जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
किराना दुकान सहित अन्य जगहों को बनाया था निशाना….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के थाना पस्ता क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरी की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा चोरी को रोकने हेतु निर्देशित करने एवं अकुंश लगाने हेतु आदेशित करने तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर रमेश कुमार मरकाम के मार्गदर्शन में 10 अप्रैल 2023 को मुखबीर के जरिए सुचना मिला कि ग्राम बासेन कोदोडिया के पास आल्टो मारुति सुजकी कार का एक्सीडेन्ट हो गया है। जिसमें कार से एक लाल रंग की गमछा में कुछ सामान लपेट कर कोसाबाड़ी के सामने जंगल की ओर ले कर गये है। सुचना पर पुलिस घटना स्थल बासेन कोदोडिया के लिए रवाना होकर ग्राम बासेन कोदोडिया पहुँचकर देखा कि एक अल्टो मारुति सुजकी कार बिना नंबर प्लेट का खड़ा था। वहां पर कोई आदमी नही मिला आस पास के लोगों से पुछताछ कर तस्दीक किया गया तो बताये कि कार में तीन लड़के थे। जो आगे बस्ती तरफ जाना बताये जो बताये स्थान पर पहुँचते समय पुलिस को देखकर तीनों लड़के भागने लगे एक लड़का पकडया जो अपना नाम विकाश दास निवासी बांस पारा का होना बताया और दो लड़के जंगल की ओर भाग गये जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर जगंल से पकड़ा गया। पुछताछ पर अपना नाम दसेन सोनवानी निवासी डिपाडीह कला थाना शकरगढ़ और गोलू पनीका निवासी धौरा टिकरा थाना बैकुण्ठपुर होना बताये। सभी को साथ लेकर अल्टो कार के पास पहुँचे अल्टो कार क्षतिग्रस्त होने से चलने की स्थिति में नही होने के कारण तीनों लड़कों को थाना लाकर अलग-अलग पूछताछ करने पर तीनों एक साथ मिलकर ग्राम डिपाडीह थाना शकरगढ़ क्षेत्र के कृष्णा के घर अंदर घुसकर अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी से पैसा चोरी करना बताये तथा आपस में 47-47 हजार रूपये बाटवारा हुआ था। तथा 30-31 मार्च 2023 को शंकरघाट अंबिकापुर से अल्टो मारूति सुजकी सफेद रंग को तीनों मिलकर चोरी कर लिए और उसी में घूम रहें थे। 9 अप्रैल 2023 के रात्रि 10-11 बजे खड़गंवा के किराना दुकान में सीढ़ी से जाकर दरवाजा को गिरमिट से छेदकर सिटकनी को खोलकर अंदर घुसे दुकान में रखे 8700 रुपए नगदी चोरी किये तभी घर में महिला का हल्ला सुनकर डर से मारुति कार में बैठकर बलरामपुर की ओर भागने लगे। बासेन कोदोडिया के पास मारूति अल्टो कार का एक्सीडेन्ट हो गया जिसे मारूति चलने की स्थिति में नही होने से डर से चोरी करने में उपयोग में लाये गये सामान को दसेन सोनवानी द्वारा लाल रंग के गमछा में तलवार, लोहे राड, टाई राड, गिरमिट, टॉगी और प्लास्टिक पिस्टल को कोसाबाड़ी जगंल मे छुपा दिया। आरोपी दसेन सोनवानी उर्फ जयप्रकाश सोनवानी पिता मनोहर सोनवानी जाति घासी उम्र 22 वर्ष ग्राम डिपाडिह कला थाना शकरगढ़ द्वारा कोदोडिपा कोसाबाड़ी जंगल से एक लाल रंग के गमछा में लपेटा तलवार, लोहे राड, टाई राड, गिरमिट, टॉगी और प्लास्टिक पिस्टल एवं आरोपी विकाश दास पिता धनुष धारी जाति पनिका उम्र 21 वर्ष ग्राम बरियों बांस पारा चौकी बरियों से चोरी किये अल्टो मारुति सुजकी कार, केटीएम मोटर सायकल, 8700-15000 रूपये जप्त किया गया। तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा – 41(1-4), 379 कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना पस्ता एवं थाना शंकरगढ़ पुलिस शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर