छोटा हाथी में ले जा रहे थे मवेशी किसी ने पुलिस को बता दी सच्चाई तो जाना पड़ा जेल……

 

 

शमरोज खान

सूरजपुर / अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू  के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रेम नगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी सलका उमेश्वरपुर की चौकी प्रभारी पशु तस्करों के विरुद्ध मुखबिर लगाकर दिनांक 08.04 .2023 को दो टाटा मैजिक छोटा हाथी में 08 राश गाय और बैलों को पशु तस्करों द्वारा ग्राम परशुरामपुर सुरता से तस्करी कर वाहन में परिवहन करते हुए दिगर राज्य झारखंड बूचड़खाना ले जा रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर ग्राम श्यामपुर में पकड़ा गया आरोपी आरोपी वाहन टाटा मैजिक छोटा हाथी क्रमांक CG 15 AC 2077 के चालक आरोपी रामधन साहू पिता सीताराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी मानपुर सूरजपुर एवं एवं टाटा मैजिक छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 29 AE 9216गुलाब चंद्र रवि पिता स्वर्गीय रामदेव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तिल सीमा सूरजपुर के कब्जे से कुल 08 राशि कीमती 110000 काम मुताबिक जब्ती पत्रक समस्त गांव के विधिवत जप्तकर आरोपियों का कृत्य सदर धारा छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 46 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)घर के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सलका उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी आरक्षक संदीप खाखा ,जगदीश साहू ,राकेश सिंह सुरेंद्र सिंह ,विक्रम सिंह व सैनिक रविंद्र सिंह विशेष रूप से सक्रिय रहे|

मवेशियों को चारा पानी देकर लगातार निगरानी में पुलिस निगरानी में लगातार रखते हुए देखभाल करते हुए गौशाला में दाखिल कराने का माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त किया गया है जिन्हें गौशाला में दाखिल किया गया |