शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ग्राम चलगली में केंद्रीय सहकारी बैंक की नवीन शाखा का फीता काटकर किया शुभारंभ….

शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ग्राम चलगली में केंद्रीय सहकारी बैंक की नवीन शाखा का फीता काटकर किया शुभारंभ….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद

बलरामपुर जिले के ग्राम चलगली में विधायक व स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम के द्वारा केंद्रीय सहकारी बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ फीता काटकर किये। किसानों व जनप्रतिनिधियों ने मंत्री का फूल माला के साथ स्वागत किया गया। सहकारी बैंक की नवीन शाखा खुलने पर किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे थे और आपस मे चर्चा के दौरान सहकारिता मंन्त्री का काफी प्रंशसा करते दिखे। बैंक खुलने से चलगली, बड़कागांव, रनहत, कपिलदेवपुर समिति के किसान लाभान्वित होंगे।

शुभारंभ के मौके पर नरेंद्र गर्ग, राजकुमार गुप्ता, जयप्रकाश जायसवाल, मंन्त्री प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, देवनारायण मरावी, प्रिंस अग्रवाल, अमित यादव, संतोष गुप्ता, नन्दलाल श्यामले विधायक प्रतिनिधि, ओम प्रकाश जायसवाल, राजेश्वर राम, संजीव यादव, बजरंग बाबू गुप्ता, फुलसाय सिंह, धीरन सिंह, महेंद्र सिंह, रामजन्म सिंह, रामचन्द्र गुप्ता, परमेन्द्र गुप्ता, गोन साय राम सरपंच, लालमन राम, शिवकुमार, विजय यादव, अमन गुप्ता, राजदेव दुवारी, लालमन कोडाकू दुवारी, प्रेम दुवारी ,धर्मदेव सरपंच दुवारी, बिहारी लाल झोर, श्रीमती रामकुमारी, श्रीमती उर्मिला पोरते, श्रीमती मनबासो, अमरजीत, गुरधन, विजय बहादुर, श्यामलाल चलगली, लखन गुप्ता, रमेश सोनी, आलोक यादव, शिकारी राम, लवंक साय, भगवान यादव, मनबोध यादव, गैना राम, दीपक, अजय गुप्ता, बजरंग अग्रवाल, समेत सहकारी बैंक के सीओ वर्मा साहब, एसडीएम दीपक कुमार निकुंज, तहसीलदार राजीव जेम्स कुजूर, चलगली, कपिलदेवपुर, रनहत, बड़कागांव आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष, प्रबन्धक व सैकड़ों की संख्या में किसान बंधु, कार्यकर्त्ता व ग्रामीण जन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर