मनरेगा अधिकारी, कर्मचारीयो, रोजगार सहायक की अनिश्चितकालीन हड़ताल 4 अप्रैल से लगातार जारी…

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी ,रोजगार सहायक की अनिश्चितकालीन हड़ताल 4 अप्रैल से शुरू

मनरेगा अधिकारी, कर्मचारी ,रोजगार सहायक की अनिश्चितकालीन हड़ताल 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारी संघ ने जिला जशपुर में अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देकर जल्द से जल्द सरकार से अपनी मांगे पूरी करने की बात कही थी साथ ही उन्होंने तब ये भी कहा था कि मनरेगा कर्मचारी संघ की बात न मानने पर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने को विवश होंगे जब मनरेगा कर्मचारी संघ की बाते नही मानी गई तो पूरा मनरेगा अधिकारी एवं कर्मचारी संघ 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए मनरेगा कर्मचारी संघ की मुख्यतः जो मांगे है। जिसे पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन को लिखा है।

प्रति मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. ) विषय : संदर्भ : दिनांक 04.04.2022 दिन सोमवार से प्रारंभ अनिश्चित कालीन हड़ताल / धरना प्रदर्शन हेतु अवकाश प्रदाय करने के संबंध में । छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के पत्र क्रमांक / 112 / छ . ग . मनरेगा कर्मचारी महासंघ / 2022 दिनांक 29.03.2022 . o / L महोदय विषयांतर्गत लेख है। कि विगत पांच माह से मनरेगा कर्मियों अधिकारी / कर्मचारी / ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन भुगतान आज दिनांक तक लंबित है। तदसंबंध में पंचायत मंत्री , छत्तीसगढ़ शासन के नाम से जिला कलेक्टर को दिनांक 02.03.2022 को लंबित वेतन भुगतान एवं अन्य मांगो के संबंध में ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया था तदोपरांत दिनांक 14.03.2022 को मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया था। परंतु मनरेगा कर्मियों की विभिन्न मांगे लंबित होने जैसे चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे एवं नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने के संबंध में छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर हम सभी मनरेगा कर्मचारी दिनांक 4 अप्रैल , 2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल / धरना प्रदर्शन के दौरान सामूहिक अवकाश पर रहेंगे । अतएव महोदय से विनम्र अनुरोध है कि जनपद पंचायत पत्थलगांव के समस्त मनरेगा अधिकारी / कर्मचारी / रोजगार सहायकों को छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण एवं अन्य मांगों को लेकर दिनांक 04.04.2022 दिन सोमवार से प्रारंभ अनिश्चित कालीन के दौरान अवकाश पर रहने की अनुमति प्रदाय करने की कृपा करें । संलग्न : दिनांक : हस्ताक्षरित सूची । 31/3122 भवदीय समस्त मनरेगा अधिकारी / कर्मचारी / रोजगार सहायक जनपद पंचायत पत्थलगांव

?हड़ताल में बैठे लोग हाथों में तख्तियां लेकर कह रहे हम अपनी मांगों को लेकर रहेंगे

हड़ताल के तीसरे दिन मनरेगा कर्मचारी संघ पत्थलगांव के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि हमारी मांगे बिल्कुल जायज है। जिसे सरकार की मान जानी चाहिए हम अपनी जायज मांगो के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल में है।
जिस तरह से पूरे राज्य भर में मनरेगा के कर्मचारी और अधिकारि हड़ताल में चले गए है। इससे अब ग्रामीण इलाकों में चल रहे विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित होंगे। जो आने वाले दिन में प्रशासन को काफी मुश्किले होंगी।