मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर युवाओं ने गरीब व निशक्त जनों को बांटे गर्म कपड़े…….

 

 

प्रदीप यादव /रनहत

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर युवाओं ने गरीब व जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े बांटकर एक नई मिसाल कायम की है।
कड़ाके के ठंड के दिनों में गरीब व बेसहारा लोगों को कम्बल बांटकर सुकून पहुंचाने का कार्य रनहत के युवाओं ने किया है जो क्षेत्र के लिए प्रशंसनीय है। युवाओं ने आपस में सलाह -मशवरा कर इस नेक कार्य करने को ठानी और उन्होंने ऐसे 300 सौ निशक्त व जरूरत मंद लोगों को कम्बल बांटकर उनके खुशी में शामिल हुए तथा मकर संक्रान्ति पर्व को यादगार बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभावग्रस्त लोगों के लिए ज्यादा कुछ न करते हुए ठंड से राहत पहुंचाने का कार्य उनके द्वारा किया गया है।चुंकि वे शारीरिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग है जो अपने लिए अति आवश्यक वस्तु की आपूर्ति नहीं कर पा सकते उन्हें ऐसे ही छोटी- छोटी सहयोग कर उनकी खुशी का कारण जरुर बना जा सकता है। इस नेक कार्य में मुन्ना मिश्रा, दीपक मित्तल एवं राजनाथ सिंह की सहभागिता रही।