वृद्ध महिला को हाथियों ने कुचल कर मारा, प्रतापपुर वनपरीक्षेत्र कि घटना…..

 

प्रतापपुर/ सूरजपुर

सूरजपुर वन मंडल का प्रतापपुर वन परीक्षेत्र हाथियों के आतंक से थर्राया हुआ है क्षेत्र में विचरण कर रहे 30 हाथियों का दल आए दिन जान माल का नुकसान कर रहे है फसल एवं घरो के नुकसान के लिए शासन द्वारा मुआवजा दिया जा रहा है पर हाथियों द्वारा ग्रामीणों के मारे जाने पर पूरे क्षेत्र में वन विभाग एवं शासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।


आज 05 जनवरी को प्रातः के 5:00 बजे प्रतापपुर वन परीक्षेत्र के ग्राम गोरा निवासी बरातो 62 वर्ष जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गई हुई थी सुबह के और कड़कड़ाती ठंड के साथ हाथियों का आक्रोशित दल् ने बारातो को बुरी तरह से कुचल कुचल कर मार डाला, टुकड़े टुकड़े में विभक्त कर देने वाली घटना को देखकर सबके रोंगटे खड़े हो गए और हाथियों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया । क्षेत्र में हो रही लगातार जनहानि से हाथी और मानव का संघर्ष चरम सीमा पर पहुंच गया है कभी हाथी की मौत हो रही है तो कभी इंसानों की उक्त घटना को सुनते हुए तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची जहां पर सब को एकत्रित कर वन विभाग के द्वारा हाथी पीड़ित परिवार को सहयोग प्रदान किया गया।

 

करंसी, चांचीडांड़,  टुकुडांड़, गोटगांवां, गणेशपुर, धरमपुर, गौरा, कोटिया, बगड़ा, सरहरी से लगे जंगलों में 30 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है जिसे वन विभाग के द्वारा बार-बार लोगों को समझाइश दी जा रही है उसके बावजूद भी लोग अपने जान माल का चिंता किए बगैर लापरवाही बरतने के कारण मौत हो रही है । वन परीक्षेत्र अधिकारी विनय टंडन ने मौके पर दल बल के साथ  पहुंचकर तत्काल पीड़ित परिवार को ₹25000 का सहयोग राशि प्रदान किए हैं तथा निरंतर हाथी से बचाव हेतु हाथी बचाव दल ग्राम के कोटवार सहित वन विभाग के अमला द्वारा लगातार हाथियों के विचरण क्षेत्र की संभावित जानकारी एवं हाथी से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है ।