सुशासन सप्ताह में श्रम विभाग द्वारा 1990 श्रमिकों का किया गया पंजीयन….

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 19 दिसम्बर 2022 से 25 दिसम्बर 2022 तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के दौरान जिले के विभिन्न ग्रामों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायतों के सहयोग से श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का श्रम कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा जनपदवार सूरजपुर 294 निर्माणी श्रमिक व 116 असंगठित कर्मकार, प्रतापपुर 22 निर्माणी श्रमिक व 49 असंगठित कर्मकार ओड़गी 228 निर्माणी, श्रमिक व 16 असंगठित कर्मकार, भैयाथान 334 निर्माणी श्रमिक व 60 असंगठित कर्मकार रामानुजनगर 123 निर्माणी श्रमिक व 55 असंगठित कर्मकार, प्रेमनगर 37 निर्माणी श्रमिक व 14 असंगठित कर्मकार तथा 642 निर्माणी श्रमिकों का पंजीयन नवीनीकरण इस प्रकार कुल 1990 श्रमिकों का पंजीयन कार्ड बनाया गया।

सुशासन सप्ताह में 1348 श्रमिकों को मुख्यमंत्री निःशुल्क कार्ड योजना के तहत् कार्ड बनाया गया साथ ही बताया गया कि श्रमिकों का शत् प्रतिशत पंजीयन किये जाने हेतु जिले के विभिन्न ग्रामों में रोजगार सहायकों के सहयोग से श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त श्रम विभाग के मोबाईल एप श्रमेव जयते द्वारा भी श्रमिक अपना पंजीयन करा सकते है।