एफ.एल.एन के डिस्ट्रीक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट एवं जिला टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक सम्पन्न……

 

* आधारभूत साक्षरता एवं गणितीय कौशल के साथ सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम एवं अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह एवं सहायक संचालक रविन्द्र सिंहदेव के कुशल मार्गदर्शन में 30 दिसम्बर 2022 को एफएलएन के डिस्ट्रीक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट एवं जिला टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक किया गया।

इस बैठक में जिले में एफएलएन हेतु मेंटर्स के प्रशिक्षण की अद्यतन स्थिति एवं संकुलों में प्रशिक्षण की तैयारी, सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्कूलों को जुड़ने हेतु बच्चों की तैयारी करवाना एवं चुनौती देना, जिले को एफएलएन हेतु प्रदत समस्त मुद्रण एवं अन्य सामग्री का सभी संबंधित शालाओं में तत्काल पहुंचाते हुए उनका शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा नियमित उपयोग करवाना, बच्चों द्वारा अभ्यास पुस्तिकाओं पर कार्याे का सेंपल चेक करते हुए उनके कार्याे पर फिडबैक देते हुए सुधार की स्थिति से अवगत होने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं, डीपस्टीक स्टडी के अन्तर्गत दिये गये मुद्दे एवं उन पर किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर जमीनी स्थिति में सुधार हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयास किये जा रहे है।

जिले में एफएलएन में सुधार हेतु मेंटर मेंटी के गठन की अद्यतन स्थिति एवं मेंटर्स द्वारा किये जा रहे विभिन्न सुधारात्मक प्रयासों की समीक्षा किया गया। बैठक में शोभनाथ चौबे, दिनेश कुमार द्विवेदी, सुरविन्द कुमार गुर्जर, सहायक परियोजना समन्वयक, मनोज मण्डल, विशुन राम पैकरा बीआरसी, अनुराग सिंह बघेल सीएसी, मुकेश त्रिपाठी सहायक शिक्षक, जयराम प्रसाद बीपीओ साक्षर भारत, और पीएमयू टीम से हेमसाय राजवाड़े आई.टी. एक्सपर्ट, प्रदीप कुमार पटेल न्यूमेरेसी एक्सपर्ट, और सरीता कोशले लिटरेसी एक्सपर्ट उपस्थित रहे।