शिक्षा विभाग के उप सचिव भंडरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया….

शिक्षा विभाग के उप सचिव भंडरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया….

सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया

शिक्षा विभाग के उप सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने सोमवार को भंडरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यालय में रहकर शिक्षण कार्य पर अधिक ध्यान दें। एमडीएम किसी भी हाल में बंद ना हो इसका ख्याल रखें । विद्यालय को पूरी तरह साफ सुथरा रखें । इस दौरान उन्होंने भंडरिया प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रार्थना सभा में शामिल हुए। प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद यहां शिक्षण कार्य संतोषजनक बताया । इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सुसज्जित व्यवस्था देख कर प्रसन्न हुए। उन्होंने ने कहा कि भंडरिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहुत ठीक है। इसके लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता के कार्यों की सराहना की ।उन्होंने कहा कि इनके मेहनत के बदौलत ही यहां के शिक्षण कार्य सफलीभूत हो रहा है। उप सचिव श्री तिवारी ने बडगड प्रोजेक्ट हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया ।वहां शिक्षकों को निर्देश दिया कि शिक्षक को जब आकस्मिक अवकाश लेना हो तो उसके लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना दें। और आकस्मिक अवकाश से संबंधित पंजी में अवकाश की सूचना संधारित कर ही बाहर जाएं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामर का भी निरीक्षण किया। वहां विद्यालय में बन रहे एमडीएम की जांच की । एमडीएम में गड़बड़ी पाया। वहां एमडीएम में सुधार लाने का निर्देश शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह को दिया है ।उन्होंने कहा कि एमडीएम में किस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर जिला कार्यालय के सहायक सुरेंद्र चौधरी, भंडरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता, सीआरपी सत्यनारायण यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।