विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन….

विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पशु चिकित्सालय परिसर में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। संचालक आयुष रायपुर एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा के निर्देशन में ब्लाक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन हरिहर प्रसाद यादव जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष के द्वारा फीता काटकर भगवान धनवंतरी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वास्थ्य मेला में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक के चिकित्सकों के द्वारा कुल 543 मरीजों के सभी प्रकार की बीमारियों का जांच एवं उपचार किया गया। शिविर में जांच उपरांत आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में मुख्यतः चर्मरोग, गठिया, बातरोग, पाइल्स, फिसर, मस्सा, एलर्जी, उदर रोग, स्त्री रोग आदि मरीजों का उपचार किया गया। आयुष स्वास्थ्य मेला में जयप्रकाश जयसवाल, खलील अहमद, डी पी यादव, पुरंजय मिश्रा, राधेश्याम श्रीवास, गोपी शरण कुशवाहा, शिविर प्रभारी डॉ एलएस लोधी, चिकित्सक डॉ धनंजय गुप्ता, डॉ एमपी त्रिपाठी, डॉ आलोक यादव, डॉ आशुतोष, डॉ मंजूषा कुशवाहा, डॉ आलेख साहू एवं फार्मासिस्ट पैकरा, पिंकी, बागेश्वर तथा जयपतराम शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर