आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता आउटरीच अभियान का समापन भव्य रैली के साथ किया गया…. 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता आउटरीच अभियान का समापन भव्य रैली के साथ किया गया…. 
वाड्रफनागर ,,, अब्दुल रशीद
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के द्वारा चलाए जा रहे पैन इंडिया अवेयरनेस आउटरीच अभियान का समापन कार्यक्रम अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर सिराजुद्दीन कुरैशी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के मार्गदर्शन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा के अध्यक्षता में आउटरीच अभियान का समापन भव्य रैली के द्वारा किया गया।
रैली का प्रारंभ चंदौरी पारा कन्या हाई स्कूल के पास से प्रारंभ कर राजीव गांधी चौक वाड्रफनगर तक समाप्त किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा जागरूकता से संबंधित स्लोगन और नारे लगाऐ गए जो इस तरह थे।
*गुटका खाकर, पान खाकर, बढ़ाना चाहते है मान
बीमारी बढ़ेगी,कैंसर होगा, चली जायेगी जान* 
*15100 पर कॉल करेंगे सुझाव एवम सहायता पाएंगे*
*अपने अधिकारों को जानेंगे उज्जवल भविष्य बनाएंगे*
इस अवसर पर एसडीएम दीपक कुमार निकुंज, नायब तहसीलदार एमडी खान, न्यायालय कर्मचारी हरिशंकर एवं कृष्णा एक्का, अधिवक्ता आर पी कनौजिया एवं एसके पटेल, पीएलवी नेहा कुशवाहा के साथ ही हॉस्टल अधीक्षक का पंकज सिंह एवं बुधनी आयाम एवं सुषमा जायसवाल तथा अन्य उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर