पुलिस कप्तान के पास आए फरियाद लेकर कप्तान बोले तत्काल इनका निराकरण कर मुझे बताएं…..

 

* पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या।

* समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु थाना प्रभारियों को दिए निर्देश।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस जनदर्शन का आयोजन सोमवार, 17 अक्टूबर को जिला पुलिस कार्यालय में किया। जनदर्शन में भटगांव क्षेत्र निवासी एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट के मामले में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही, थाना चंदौरा क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, थाना सूरजपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने गुमशुदा पति की खोजबीन करने तथा एक व्यक्ति ने घर में रखे सामान को जला देने संबंधी समस्या से अवगत कराया जो पुलिस अधीक्षक ने बड़े आत्मीयता के साथ शिकायतों को सुना और संबंधित थाना प्रभारियों का शिकायतों का जांच कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, जावेद मियादाद व अनिता प्रभा मिंज मौजूद रहे।