दुरुस्त क्षेत्र में पहुंचे अधिकारी तो किसी ने बताई राशन कार्ड किसी ने मजदूरी भुगतान की है समस्या….

 

 

* ग्राम पंचायत थाड़पाथर में समस्या समाधान शिविर का हुआ आयोजन.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / कलेक्टर सुश्री इफ्फत एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम के निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले के दूरस्थ ओडगी ब्लॉक के ग्राम पंचायत थाड़पाथर में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में थाड़पाथर, मोहरशोप, कांतिपुर, बिहारपुर, नवाटोला, सेमरा, रामगढ़, करौटी ए, पासल, पेंडारी, सपहा और अवंतिकापुर के ग्रामीण उपस्थित होकर अपने समस्याओं से अवगत कराए। शिविर में नवीन राशन कार्ड, सदस्यता जोड़ने, पेंशन भुगतान तथा नवीन पेंशन स्वीकृति, मनरेगा मजदूरी भुगतान की समस्या, सड़क-पुलिया निर्माण, कूप निर्माण, पेयजल हेतु हैण्डपम्प की खोदाई, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पी. डी. एस भवन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्वीति इत्यादि के आवेदन पत्र प्राप्त हुए। बैंक सखी द्वारा डीबीटी पेंशन भुगतान तथा मनरेगा मजदूरी भुगतान की जांच किया गया।

ग्रामीणों की मांग पर नवाटोला में 15वां वित्त से पेयजल हेतु बोर खनन कराने सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया। शिविर के पश्चात स्कूल का निरीक्षण किया गया तथा स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत शा. हाई स्कूल थाड़पाथर के विद्यार्थियों को स्वच्छता के संबंध में बताया गया तथा स्वच्छता शपथ दिलाया गया। बिहारपुर कैम्प कार्यालय ओड़गी में बिहारपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के सुविधा हेतु उप अभियंता पंकज के साथ दो आपरेटर को नियमित कार्यालय संचालन हेतु आदेशित किया गया है। शिविर के दौरान रणवीर साय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जनपद सदस्य बसंत गुर्जर, सरपंच थाड़पाथर, जनक वर्मा, राकेश चौबे के साथ जनपद पंचायत ओड़गी के अधिकारी,कर्मचारी, सचिव उपस्थित रहे।