पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया, पिकप वाहन भी जप्त किया गया….

पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया, पिकप वाहन भी जप्त किया गया….
वाड्रफनगर – अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के डिण्डो चौकी पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ विधि से संघर्षरत बालक को अपनी अभिरक्षा में लिया है। दरअसल मामले का खुलासा करते हुए वाड्रफनगर एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सुचना मिली थी की साप्ताहिक बाजार में एक व्यक्ति नशीली कफ सिरप और टेबलेट लिए हुवे है। मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस बाजार में पतासाजी करते हुए दबिश दी जिसमें 21 नग कफ़ सिरफ के साथ 6 सौ नग नशे की गोलियां जप्त की गई। उसके साथ ही जिस पिकप वाहन में छिपा कर लाया गया था उसे भी जप्त किया गया है। वही विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। अपचारी बालक से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित कफ सिरप रखना स्वीकार किया तथा एक सफेद रंग का पीकप वाहन क्रमांक UP 62 T 0950 का चालक सीट के नीचे प्लास्टीक झोला से 19 नग तथा 02 नग पैंट के पाकीट से प्रतिबंधित कफ सिरप एवं 600 नग एलप्रासेफ टैबलेट जप्त किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी भागवत नायकर, प्रधान आरक्षक श्रीनाथ सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक मणी तिवारी, आरक्षक आशिष निकुंज, अमीर चन्द माझी, शिवराम बेक, अमीर चन्द सिंह, सहायक आरक्षक नरेन्द्र सिंह व महिला आरक्षक ईन्द्रमणी कुजूर शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर