ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कई शिक्षकों को किया गया सम्मान, शिक्षक एक ऐसा हे शब्द है जो……

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर . प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सूरजपुर द्वारा शिक्षक दिवस की उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिक्षाविदों का संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीके निगम जी सेवानिवृत्त बी ई ओ ने कहा शिक्षक शब्द एक ऐसा शब्द है की हमेशा से कर्मशील रहता है जो बच्चों को पढ़ाता है जिससे हमारे पढा़ये हुए बच्चे अच्छे निकले जिससे अपने परिवार के साथ साथ अपने शिक्षक का भी नाम रोशन करें अपना भी ऊंचाइयों पर कृति मान स्थापित करें,।
ब्रह्मा कुमारीज सरगुजा संभाग की संचालिका विद्या दीदी ने कहा शिक्षा का अर्थ है जो शिक्षक आत्मा की ज्योति जलाते हैं शिक्षक अर्थात जो आंतरिक शक्तियों का विकास करें शिक्षा अर्थात अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं शिक्षा हमारी बौद्धिक विकास करते हैं शिक्षा हमारे अंदर व्यवसायिक क्षमता लाता है साथ-साथ शिक्षा द्वारा हम धन उपार्जन करते हैं जिससे हमारा जीवन सुखमय एवं शांतिमय में बन सके नॉलेज एक उन्नति का साधन है जिससे हम बहुत ऊंचाई तक जा सकते हैं और साथ में विद्या दीदी जी ने राजयोग मेडिटेशन का गहन अनुभूति भी कराई ,
कार्यक्रम के अतिथि प्रेमचंद सोनी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर ने कहा शिक्षा देना बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है क्योंकि हम बच्चों के भविष्य को गढ़ने का कार्य करते हैं शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता हैं शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को क्या अनुचित है क्या नहीं है वह भी समझाते हैं झूठ सत्य का ज्ञान देते हैं जिससे वह सही डिसीजन ले सके।टीचर बच्चों को संस्कारवान बनाते हैं बच्चों के भविष्य को तराशने का ,गढ़ने का कार्य करता है इससे बड़ा पुण्य और क्या है सैलरी अपनी जगह है हम शिक्षक गण बड़ा पुण्य का कार्य करते हैं साथ में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसका भी सराहना की,
कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल गोयल जी ने कहा शिक्षक गण बच्चों को अपने रीति से हर बच्चों को स्कूलों में अच्छी शिक्षा देते हैं लेकिन अभिभावकों का आचरण भी अच्छा होना चाहिए साथ में घर का वातावरण भी अच्छा होना चाहिए तो निश्चित ही बच्चे भी अपना उज्जवल भविष्य प्राप्त कर करेंगे ,
कार्यक्रम के अतिथि चंद्रभूषण मिश्रा पंडित रेवती रमण शासकीय उच्चतर महाविद्यालय सूरजपुर आज के दिन को परम श्रद्धेय डॉक्टर राधा कृष्ण जी का जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मना रहे यह बहुत ही खुसी की बात है,
कार्यक्रम के बाद विद्या दीदी जी ने सभी अतिथियों का सम्मान किया ईश्वरीय साहित्य, तुलसी का पौधा श्रीफल प्रसाद दिव्य गुण एवं पट्टा पहनाकर किया साथ में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से आए हुए सभी शिक्षकों का भी सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में कुमारी पीहू, कुमारी प्राची, कुमारी कविता , मनी कनिका ने नृत्य कर सभा को भावविभोर किया,
इस कार्यक्रम का मंच संचालन ब्रह्मा कुमारी पूजा दीदी ने सुचारू रूप से किया,