हत्या के आरोपी को चलगली थाना पुलिस ने 8 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार….

हत्या के आरोपी को चलगली थाना पुलिस ने 8 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार….
बलरामपुर – वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के चलगली थाने में प्रार्थी सोनपाल पिता रामकरण उम्र 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 जुलाई 2022 के सुबह 04 बजे घर से बाहर नित्य क्रिया हेतु निकला तो देखा कि घर के सामने सी.सी. रोड पर एक व्यक्ति मृत हालत में खुन से लथपथ पडा था उसी समय गांव का अमीरचंद आया तथा अमीरचंद घटना को देखकर अपने मोबाईल फोन से सरपंच गोंदसाय को घटना की जानकारी दिया। इसके कुछ देर बार सरपंच गोंदसाय आया तथा आसपास के लोग भी मौके पर आ गये तथा मृतक का पहचान कर बताया कि मृतक रामजीत गोंड खरचनियापारा का है। उसी समय पडोस की विमला पति बिनोद चेरवा आयी तथा बताई कि रात करीब 09 बजे टकल उर्फ विशाल इसके घर आया था व घर से टार्च को बिना पूछे लेकर जा रहा था। टार्च को मांगने के लिए इसका पति खिरलु उर्फ बिनोद टकल के पास गया तब टकल इसके पति के साथ लडाई झगडा कर मारपीट करने लगा। तब खरचनिया पारा का रामजीत गोंड बीच बचाव करने लगा इतने में टकल गुस्से से बोला कि बीच बचाव करने वाला तुम कौन होते हो कहकर सरई लकडी के चिरा लगे गेंड़ा से रामजीत के सिर में दो तीन बार मारपीट किया। जिससे रामजीत का मौके पर ही गिर गया। तब इसका पति डर से भाग गया तथा बिमला अपने बच्चों के साथ वहां से भाग गयी। यह बात प्रार्थी को बताई। टकल उर्फ विशाल के द्वारा रामजीत को लकडी के चिरा से सिर में मारपीट कर हत्या किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना चलगली में अपराध धारा 302,323 कायम कर विवेचना किया गया। तथा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्ग दर्शन पर आरोपी टकल उर्फ विशाल पिता स्व. आनंद चेरवा उम्र 25 वर्ष जाति चेरवा निवासी चलगली बैगापारा को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में चलगली थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सहायक उप निरीक्षक तुलेश्वर सिंह, सेब्रेसियुस तिर्की, प्रधान आरक्षक फुलचंद पलांगे, आरक्षक जगनाथ केराम, जुगेश्वर मराबी, ओमप्रकाश कुर्रे, चमनुराम, राजेन्द्र देवचंद, बंशराज, अनिल शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर