पत्थलगांव पहुचे जिला सिईवो जितेन्द्र यादव दर्शन किये खाटूश्याम मन्दिर में जनपद कार्यालय सहित छात्रावास का किया निरीक्षण मंडल संयोजक संजय चंद्रा को जिम्मेदारी से कार्य कर सभी छात्रावास की स्थिति को बेहतर करने कहा…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव पहुचे जिला सिईवो जितेन्द्र यादव  खाटूश्याम मन्दिर में दर्शन कर जनपद कार्यालय सहित पोस्ट मेट्रिक छात्रावास का किया निरीक्षण

सोमवार को जिला सिईवो जितेन्द्र यादव पत्थलगांव पहुचे सबसे पहले खाटूश्याम मन्दिर में माथा टेक कर जनपद कार्यालय पहुँचे और अपने अधिकारियों से मिल कर जनपद कार्यालय का निरीक्षण कर बीइओ ऑफिस के पास पोस्ट मेट्रिक छात्रावास पहुच कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए जहाँ पहुच कर छात्रावास में रहने वाली छात्राओं से उन्हें रोजाना मिलने वाले नास्ते और खाने के बारे में पूछा जिस पर उन छात्राओं ने रोजाना सुबह पोहा मिलने की बात कही जिसमे जिला सिईवो जितेन्द्र यादव ने काफी नाराजगी जाहीर की वर्तमान में छात्रावास प्रभारी से इस बारे में काफी सवाल जबाब कर छात्रावास की स्थिति को बेहतर करने कहा उन्होंने कहा कि जिस तरह कि छात्रावास में छात्राओं को आप रोज़ाना सिर्फ पोहा खिला रहे हो वो अच्छी बात नही है। बदल बदल कर नास्ता और खाना खिलाओ वही छात्रावास की पूरी बाउंड्रीवाल को बंद नही करने पे मंडल संयोजक संजय चंद्रा को दो टूक शब्दों में कहा कि आपको पता है। कि छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ी हर बात का बारीकी से निरीक्षण करने की जरूरत है। तुरन्त कटीले तारो से बाउंड्रीवाल को बंद करने के निर्देश दिए

आसपास के सभी छात्रावास के समय से निरीक्षण करने से लेकर अन्य सुरक्षा के उपाय के बारे में पुछा तो मंडल संयोजक संजय चन्द्रा ने गोल मोल जबाब देने की कोशिश की जिस पर जिला सिईओ ने मंडल संयोजक संजय चंद्रा को जिम्मेदार बन कर कार्य करने कहा अगर इसी तरह आगे भी कार्य करते पाया गया तो कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।

?छात्रावास के निर्माण कार्य का जायजा लेते जितेन्द्र यादव

अपनी बात को आगे करते हुए उन्होनें कहा कि वे फिर से जल्द ही पत्थलगांव आएंगे और यहां रुक कर सभी छात्रावास विजिट करूंगा किसी भी छात्रावास में बिना परमिशन के किसी को भी घुसने देने से मना किया जो भी मिलने आये वे पहले संस्था प्रमुख से परमिशन ले तभी अंदर आकर वो मिल पाए छात्रावास में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।