सरकारी योजना से छात्राओं को मिली सायकल, पढ़ाई की राह अब और भी हुई आसान…

बगीचा✍️ जितेन्द्र गुप्ता

सरकारी योजना से छात्राओं को मिली सायकल, पढ़ाई की राह अब और भी हुई आसान

नोटरडैम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की 108 छात्राओं को बांटी गई सायकल।

बगीचा-लड़कियों की पढ़ाई की राह आसान बनाने के लिए कई सरकारी योजना प्रभावशील है। जिसमें से एक योजना स्वरस्वती सायकल योजना भी है। इस योजना के तहत कक्षा नवमी की छात्राओं को सायकल दी जाती है. इसी कड़ी में बुधवार को नोटरडैम गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में एक सादा समारोह आयोजित कर 108 छात्राओं को सायकल वितरित किया गया. सायकल मिलने पर छात्राओं ने ख़ुशी का इजहार किया. छात्राओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सरकार के इस तोहफ़े से अब उनकी रहें आसान हो जाएंगी। समय की बचत भी होगी। जिससे उन्हें पढ़ाई में पूरा समय मिल सकेगा.
इस मौके पर स्कूल प्रमुख सिस्टर फिलो व भास्कर तिवारी ने छात्राओं को बधाई दी है।
असिस्टेंट बीईओ दिलीप टोप्पो ने बताया की बगीचा ब्लॉक के स्कूल को 963 सायकल प्रदाय की गई है। जिसे छात्राओं को वितरित किया जा रहा है।