गिनाबहार में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन…

जशपुर✍️जितेन्द्र गुप्ता

गिनाबहार में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कुनकुरी की रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 22 मार्च से 28 मार्च तक अधिष्ठाता डॉ. ए. के. सिन्हा के मार्गदर्शन में कुनकुरी जनपद के गिनाबहार में किया जा रहा है। इस शिविर में रासेयो के 30 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुवात सरपंच प्रदीप लकड़ा की विशेष आतिथ्य में हुआ ।कार्यक्रम में उप सरपंच, पंच, स्व सहायता समूह अध्यक्ष , अन्य जन प्रतिनिधि व वरिष्ठ ग्रामीण सदस्य शामिल हुए।अपने उदबोधन में सभी ने शिविर आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन छात्र संघ अध्यक्ष सुयश प्रसाद ने किया। स्वागत उद्बोधन के पश्चात लक्ष्मी पटेल व शिद्धार्थ श्रीवास ने विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति व अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। गोठान में सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना ‘नरवा गरवा घुरवा बाड़ी’ का छात्रों को जानकारी दी जाएगी। प्रतिदिन छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु परिचर्चा, प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम किया जाएगा। कृषि व पशुपालन से जुड़े किसानों के साथ सम्पर्क कर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेश कुमार गुप्ता, पुनेश्वर सिंह पैकरा, विनोद यादव, डॉ. मीनू मोहन, अंजू लता सुमन पात्रे, राजीव कुर्रे, केशव, जॉनसन लकड़ा, अभिमन्यु, डॉ. वीरेंद्र पैकरा, शुभम, मनसाय सिदार, संतोष कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।