किसानों को उपलब्धता के आधार पर किया जा रहा खाद्य वितरण, जिले के 26 हजार किसानो को…….

 

* जिले के 26736 किसानों को केसीसी ऋण के रूप में किया गया खाद का वितरण.

* खाद की उपलब्धता के आधार पर किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा-सीसीबी नोडल अधिकारी.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ जिला सूरजपुर में 8 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधीनस्थ 47 सहकारी समितियों में कुल यूरिया खाद 5416.47, डीएपी 2577.05,एनपीके 90.55, पोटास 14.95 सुपर फास्फेट 1443.950 मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है। समितियों द्वारा 26736 किसानों को खाद के रूप में 16 करोड़ 10 लाख, नगद के रूप में 46 करोड़ 70 लाख, धान बीज के रूप में 90 लाख 59 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में ऋण बितरण किया गया है। साथ ही गोठानो से 12542.45 क्विंटल वर्मी खाद ब भंडारित कराते हुए 11118.50 क्विंटल किसानों को बितरण किया जा चुका है। समितियो में रासायनिक खाद के निर्वाध आपूर्ति हेतु जिला विपणन कार्यालय के माध्यम से आपूर्ति आदेश एनपीके 500 मेट्रिक टन, कोरामंडल एलटीडी 500 मेट्रिक टन, आईपीएल 500 मेट्रिक टन, कुल 1500 मेट्रिक टन, इफ्फको 150 मेट्रिक टन,आईपीएल 700 मेट्रिक टन, कुल 850 एवं वैकल्पिक उर्वरक 1270 मेट्रिक टन है। इस प्रकार कुल 3620 मेट्रिक टन का कार्यक्रम तय किया गया है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सहकारी समिति बैंक के नोडल अधिकारी श्री आनंद सिंह ने बताया कि खाद की उपलब्धता के आधार पर किसानों को खाद वितरण किया जा रहा है।