अवैध रेत लेकर ट्रक से जा रहे थे अचानक मिल गई पुलिस फाइन का पड़ गया चक्कर……

 

* एनजीटी का उल्लघंन पर थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही, रेत से लदे 2 टिपर वाहन पकड़।

* कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को किया सुपुर्द।

* एनजीटी का उल्लघंन करने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाही।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। एनजीटी का उल्लघंन करने वाले रेत से लदे 2 टिपर वाहन लावारिश हालत में पाया गया जिसे जयनगर पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सुपुर्द किया है। दिनांक 17.07.2022 को रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि राजापुर रेत घाट से टिपर वाहनों में अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस ने ग्राम राजापुर में 2 टिपर वाहनों को लावारिश हालत में पाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रेत लोड़ पाया। एनजीटी का उल्लघंन पर इन दोनों टिपर वाहनों को लावारिश हालत में जप्त कर धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द कर दिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई कृष्णा सिंह, प्रवीन राठौर, आरक्षक अभय पाण्डेय, कुन्दन सिंह व मनोज राजवाड़े सक्रिय रहे।