आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक शाखाओं की प्रथम प्रिसीटिंग बैठक का किया गया आयोजन….

आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक शाखाओं की प्रथम प्रिसीटिंग बैठक का किया गया आयोजन….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर के अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में आगामी नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त 2022 के  संबंध में प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक शाखाओं  की प्रथम प्रिसीटिंग बैठक का आयोजन 15 जुलाई 2022 को किया गया। प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए प्रिसीटिंग आयोजन  का मुख्य उद्देश्य बैंक तथा विद्युत विभाग को अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जा सके तथा पक्षकारों को लाभ हो। प्रीसीटिंग के बैठक में 28 प्रकरणों तथा 103400 अमाउंट प्राप्त किया गया। व्यवहार न्यायालय वाड्रफनगर में सभी बैंक छ.ग.ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक कर्मचारियों के सहयोग से प्रथम प्रिसीटिंग को सफल बनाया गया।
इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल, न्यायालय कर्मचारी, पीएलवी नेहा कुशवाहा तथा बैंक कर्मचारी शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर