आपको पंखा लेना है तो हम कम रेट में दे देंगे, रेट सुनकर लेने वाले को हुआ शक तो पुलिस को कर दी खबर…..

 

 

* बेस कैम्प नमना में हुए चोरी का चौकी उमेश्वरपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, 2 चोर गिरफ्तार।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। बीते शुक्रवार को ग्राम नमना निवासी रामगुलाम यादव ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह विजय निर्माण कंपनी व ईबीपीएल कंपनी प्रा.लि. के बेस कैम्प ग्राम नमना में प्राईवेट सुरक्षा गार्ड है, 14 जुलाई के रात्रि में तेज बारीश हो रही थी सुबह 5 बजे बेस कैम्प तरफ गया तो देखा कि कन्टेनर रूम से पंखा, ट्यूब लाईट, व्हील चेयर, हाईलोजन बल्ब को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 380, 457 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।

चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने चौकी प्रभारी को अज्ञात चोर की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस चोरों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नमना गांव के 2 व्यक्ति कुछ सामान कहीं से लेकर आए है और बिक्री करने की बात कह रहे है। सूचना पर पुलिस ने संदेही ग्राम नमना निवासी रामप्रसाद पिता स्व. हेमसाय प्रजापति उम्र 38 वर्ष एवं दीपेन्द्र कुमार पिता स्व. चक्रधर तिवारी उम्र 21 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने बेस कैम्प ग्राम नमना में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर 4 नग पंखा, 2 नग ट्यूब लाईट, 2 नग व्हीलचेयर, 1 नग बड़ा हाईलोजन बल्ब कुल कीमती 30 हजार रूपये का बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक कपिल सिंह, विनोद सिंह, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह व शिवशंकर सिंह सक्रिय रहे।