प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में प्रिकाशन डोज़ का शुभारंभ हर कोई आगे आकर वैक्सीन लगवाए…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर शासन स्तर पर 18 वर्ष से ऊपर के समस्त नागरिकों को कोरोना कवच के रूप में वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज़ निशुल्क लगाए जाने की घोषणा के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन तथा टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय मरकाम ,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में कोविड वैक्सीन प्रिकॉशन डोज़ का शुभारंभ बसदेई सरपंच श्रीमती कबिलासो,बलबीर सिंह,सचिव द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में पुष्प हार तथा दीपक जलाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मीना सोनी ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए प्रिकॉशन डोज की शुरुआत की जा रही है आप सभी जिनकी दूसरी डोज लगे हुए 6 माह पूर्ण हो चुके हैं वह जल्द से जल्द अपना प्रिकॉशन डोज लगवा लें।सभी शासकीय अस्पतालों में प्रिकॉशन डोज निशुल्क उपलब्ध है कोरोना टीकाकरण अत्यंत सुरक्षित है सभी निडर होकर अपना वैक्सीनेशन करवाएं तथा टीकाकरण के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें।
सरपंच महोदय श्रीमती काबिलासो सिंह ,बलबीर सिंह तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री रामचंद्र सोनी जी के द्वारा स्वयं प्रिकॉशन डोज़ लगवा कर लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच कबिलासो सिंह ,बलवीर सिंह ,सचिव शिवनारायण यादव,शासकीय कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय के प्राचार्य श्री रामचंद्र सोनी जी , शिक्षक मिथिलेश जी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई से डॉ मीना सोनी, डॉ मुकेश गुप्ता ,दिनेश राजवाड़े, अन्नू प्रजापति ,सच्चिदानंद कुशवाहा ,चंद्रिका ,मोहरलाल आदि उपस्थित थे