जिले में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज का किया गया शुभारंभ द्वितीय डोज लेने के 06 माह पूर्ण होने पर प्रिकॉशन डोज लेने के लिए होंगे पात्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की….

जिले में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज का किया गया शुभारंभ

द्वितीय डोज लेने के 06 माह पूर्ण होने पर प्रिकॉशन डोज लेने के लिए होंगे पात्र,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की….
बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. निर्देशन में जिला स्तरीय “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में कोविड-19 टीकाकरण का प्रिकॉशन डोज 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों के लिए निःशुल्क प्रारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुराना जिला चिकित्सालय परिसर बलरामपुर में कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज का शुभारंभ रामानुजगंज विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी के द्वारा किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवि लिंकन बड़ा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण की द्वितीय डोज लेने के 06 माह या 26 सप्ताह पूर्ण होने पर ही प्रिकॉशन डोज लेने हेतु पात्र होंगे। यह अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक अर्थात आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर 75 दिवस पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 2 लाख 47 हजार लोगों को द्वितीय डोज का टीका लग चुका है, जिनका टीकाकरण शासकीय, कोविड टीकाकरण सेंटर तथा हर घर दस्तक अभियान के तहत घरों में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने उन सभी लाभार्थियों से अपील की है जिनका द्वितीय डोज लगे 06 माह पूर्ण हो चुका है, वे प्रिकॉशन डोज(बूस्टर डोज) अवश्य लगवाएं। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक गणपत नायक सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित आम नागरिक उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर