कलिंग एग्रो कंपनी के नाम से करोड़ों की चपत लगाने वाले आरोपी चढ़े बलरामपुर पुलिस के हत्थे…. 

कलिंग एग्रो कंपनी के नाम से करोड़ों की चपत लगाने वाले आरोपी चढ़े बलरामपुर पुलिस के हत्थे, 
क्षेत्र के विभिन्न थानों में मिली शिकायत ऑर्गेनिक खाद की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर तीन करोड़ का लगा चुके है चपत….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की चपत लगाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  दरअसल दिसंबर 2021 से अपने अन्य सहयोगियों के साथ बलरामपुर जिले के रामानुजगंज, राजपुर, वाड्रफनगर क्षेत्र में कलिंग एग्रो बिजनेस के नाम से कार्यालय खोलकर रामानुजगंज में यह गिरोह लोगों को ठगी करने का कार्य करता था।इनके द्वारा अलग-अलग कैंप बनाकर पौधा बेचने व उसकी देखरेख करने का झांसा देकर लोगों को बहला-फुसलाकर यह कहा जाता था कि ऑर्गेनिक खाद आप लोगों को दिया जाएगा पंचायत और ब्लॉक स्तर पर इसकी डीलर शिप भी दी जा रही है और इसके लिए कुछ रकम जमा करने होंगे और कंपनी के द्वारा खाद आप तक पहुंचाया जाएगा जिसमे डीएपी यूरिया भी कंपनी ला कर देगी आप बेचकर पैसा कमा सकते हैं। और इसके लिए बकायदा आरोपीयो द्वारा एग्रीमेंट पेपर तैयार कर प्रार्थी को दिया जाता था।पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केवल बलरामपुर जिले में 80 लाख रुपए की ठगी की जा चुकी है।वही उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश के अन्य राज्यों जैसे बिहार,पश्चिम बंगाल मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड राज्यों में ठगी कर लगभग तीन करोड़ का चूना लोगो कक लगा चुके है।और इनके खिलाफ यहां भी मामले पंजीबद्ध हैं।उन्होंने बताया कि आरोपी गढ़ इतना मास्टरमाइंड थे कि जैसे ही ग्राहकों से पैसे की ठगी करते थे उसे खाते में डलवा दिया करते थे और रामानुजगंज आकर उसकी निकासी कर लिया करते थे।पकड़े गए आरोपियों के पास से डस्टर कार जिसका नंबर यूपी 32 ई व्ही 6566 ,75000 रुपये नगद व 06 नग मोबाइल और काफी सिम कार्ड जप्त की गई है। फिलहाल तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है और दो आरोपियों को टीम अपने कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय ला रही है। इस पूरे मामले में अन्य और लोगों की भी शामिल होने की जानकारी मिली है जिस पर पुलिस लगातार तहकीकात कर रही है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर