जल जनित रोग से निपटने के लिए ढ़ोढ़ी, कुओं को किया जा रहा है क्लोरीनेशन…..

जल जनित रोग से निपटने के लिए ढ़ोढ़ी, कुओं को किया जा रहा है क्लोरीनेशन…..

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डों में जल शु़द्धिकरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। साथ ही जिले के विभिन्न पारा-टोला व मोहल्लों में लोगों को जल जनित रोगों से अवगत भी कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जनित रोग से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है, इसके लिए सभी स्तर पर पूरी तैयारी पूर्ण कर ली गई है, साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर लिया गया है। जिले में कुल ढ़ोढ़ी की संख्या 1407 है जिसमें से लोगों के द्वारा आंषिक रूप से पानी पीने के लिए 678 ढ़ोढ़ी का उपयोग 22027 लोगों द्वारा किया जा रहा है। 1 अप्रैल से अब तक 678 ढ़ोढ़ी में 3832 बार जल शुद्धिकरण किया जा चुका है। इसी तरह जिले में कुल 21401 कुंए है, जिनमें 15834 कुओं का उपयोग 117044 लोगों द्वारा आंषिक रूप से पानी पीने के लिए किया जाता है, जिसका 1 अप्रैल से अब तक कुल 33297 बार जल शुद्विकरण किया जा चुका है, जिले में कुल हैण्ड पम्पों की संख्या 13885 है जिसमें से 12870 हैण्ड पम्प का उपयोग पानी पीने के लिए किया जा रहा है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर