हमर पुलिस हमर संग जन जागरूकता चौपाल…

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

ग्राम सारसमार में हमर पुलिस हमर संग जन जागरूकता चौपाल

पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पत्थलगांव मयंक तिवारी के आदेशानुसार थाना पत्थलगांव में पदस्थ श्रीमती मल्लिका तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत डुडुंगजोर के सारसमार में 12 जुलाई मंगलवार शाम को हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया

कार्यक्रम में बच्चो को नशा उन्मूलन, एटीएम ठगी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को दूर कर दोनो के मध्य अच्छे रिश्ते को मजबूती के लिए जोर दिया गया, साइबर अपराध एवं महिला संबंधी अपराध आदि विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही यातायात ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगो को जानकारी दी गई। जिसमे मुख्यतः मोटरसाइकिल चलाने समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने तीन सवारी न चले बाइक चलाते वक्त मोबाइल में बात न करें इस तरह की बाते एवं अन्य यातायात नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटना को रोका जा सके आप सभी जागरूक हो और अन्य लोगो को भी इस बारे में जानकारी दे जिससे लोगो के बीच जन जागरूकता बने और सभी लोग एटीएम ठगी फर्जी फोन कॉल से ठगी ओटीपी के द्वारा ठगी जैसे मामले रोके जा संके। इस दौरान ग्राम डुडुंगजोर की सरपँच पंच एवं ग्रामीण जिसमे महिलाएं बच्चे सामिल रहे।