तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का किया जायेगा निराकरण…

तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का किया जायेगा निराकरण…

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्षन एवं अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने की दिषा में तालुका विधिक सेवा समिति के सदस्य अधिवक्तागण के मध्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो कोर्ट) आषीश पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संजया रात्रे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं तालुका विधिक सेवा समिति बलरामपुर के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों में निपटारा कर पक्षकारों को लाभान्वित किये जाने के संबंध में विचार व्यक्त किया गया। आगामी नेशनल लोक अदालत में किसी प्रकार से प्रकरणों का निराकरण किया जाये उसके संबंध में चर्चा किया गया और सभी अधिवक्तागण के द्वारा नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया, साथ ही अध्यक्ष द्वारा उपस्थित समस्त अधिवक्ताओं को अपने पक्षकारों के साथ प्री-सिटिंग कर नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण के लाभ बताये जाने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों में प्री-सिटिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत की महत्व को बताते हुए लोक अदालत के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया। विदित हो कि इस वर्ष का तृतीय नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त 2022 को आयोजित किया जायेगा, जिसमें राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत पराक्रम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी प्रकरण, राजस्व मामले, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दूरसंचार विभाग, नगरपालिका परिसर में वसूली संबंधी लंबित प्रकरणों को रखा जाएगा। इस नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर