तपकरा पुलिस ने 39 किलो गांजा सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार….

तपकरा ✍️जितेन्द्र गुप्ता

जशपुर पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते ही तपकरा पुलिस ने लाखों रुपए के गांजे से भरी कार सहित दो आरोपियों को मय माल सहित धर दबोचा

मामला इस प्रकार है। कि आज मुखबीर से सूचना मिला की एक HONDA Civic कार क्र ० DL7CF – 5500 में कुछ व्यक्ति उड़िसा की ओर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लोड कर बिकी करने हेतू उ. प्र. कि ओर परिवहन करते ले जा रहे हैं। जो बनडेगा उपरकच्छार नामनी रोड से ले जाने वाले है। कि सूचना पर मुखबीर पंचनामा तैयार कर रेड कार्यवाही हेतू हमराह स्टाफ के ग्राम उपरकच्छार नामनी चौक पहुंचकर गवाहों को तलब कर नामनी चौक पुलिस बेरियर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करने लगे उसी दौरान मुखबीर के बताये अनुसार एक HONDA CIVIC कार क्र. DL7CF – 5500 में बनडेगा उड़िसा रोड से आया जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहों के नाका बंदी कर रोकवाया गया कार में दो व्यक्ति सवार थे चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय कुमार पिता अमरचंद उम्र 27 वर्ष साकिन हकिम कीगढ़ी थाना हरदुवागंज जिला अलिगढ़ ( उ 0 प्र 0 ) का रहने वाला बताया तथा ड्रायवर सीट के बगल सीट में बैठा व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम आतीस तंवर पिता ध्यान सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन माडीगांव थाना फतेहपुर बेरी जिला साउथ दिल्ली का रहने वाला बताया उक्त दोनों आरोपियों को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर विधि अनुरूप कार का तलासी लिया गया जो कार की पिछे की डिक्की में कुल चार बोरियों में 20 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ जो भुरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ था आरोपीयों के संयुक्त कब्जे के वाहन से बरामद मादक पदार्थ गांजा का तौल कराया गया जो कुल 20 पैकेट का वनज 39 किलो 6.55 ग्राम होना पाया गया । आरोपियों के कब्जे से बरामद गांजा कुल 20 पैकेट कुल वनज 39 किलो 6.55 ग्राम कुल किमती करीबन 4,00000 रू तथा घटना में प्रयुक्त एक HONDA CIVIC कार क्र 0 DL7CF – 5500 किमती करीबन 4,00000 रू को आरोपियों के संयुक्त कब्जे से विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है तथा आरोपियों के विरूध धारा 20 बी एन ० डी ० पी ० एस ० एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को आज दिनांक 10.072022 को गिरप्तार किया गया है जो न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जाती है । प्रकरण की आरोपियों की घर पकड़ एवं विवेचना कार्यवाही गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एल ० आर ० चौहान आर D राजेन्द्र रात्रे , आर 0 संतू राम यादव , आर सैलेन्द्र मिंज आर अनिल पैंकरा एवं आर बसनाथ शाहनी की सराहनीय भूमिका रही ।