बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस चौकी वाड्रफनगर में किया गया….

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन पुलिस चौकी वाड्रफनगर में किया गया….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद

वाड्रफनगर चौकी परिसर में शनिवार को वाड्रफनगर एसडीएम दीपक निकुंज की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इस दौरान वाड्रफनगर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार व नगर के गणमान्य लोग बैठक में शामिल हुए वही एसडीएम ने कहा बकरीद पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना हर व्यक्ति, हर वर्ग की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा शांति व भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाया जा सके इसके लिए लोगों को पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की सोशल साइट के माध्यम से भ्रामक जानकारी व किसी धर्म विशेष पर टिप्पणी करने से बचा जाए। प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने के उद्देश्य से अगर सोशल साइट में मैसेज किया जाता है तो इसके लिए भी जिला स्तर पर निगरानी टीम बनाई गई है जो सतत ऐसे लोगों पर निगरानी रखती है। और प्रशासन ऐसे लोगो पर कार्यवाही भी करती है। शांति समिति की इस बैठक में एसडीएम दीपक निकुंज,एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा, तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, बसंतपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटले, रघुनाथनगर तहसीलदार विष्णु गुप्ता,नगर के वरिष्ठ नागरिक केदार यादव,हरिहर प्रसाद यादव,मोनिस अब्दुल्ला,शिवशंकर यादव,अमित यादव, नंदलाल श्याले, संजीव यादव, अशफाक कादरी, मुमताज अंसारी, सलीम अंसारी, जी आर अंसारी, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल अंसारी, बबलू खान, इरशाद आलम, शमशाद आलम, अबरार अंसारी सहित समाज के काफी लोग भी मौजूद रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर