केसरवानी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन….

केसरवानी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
भंडरिया प्रखंड स्तरीय रविवार को ग्राम मर्दा में देवी मंदिर प्रांगण में केसरवानी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन कार्यक्रम किया गया होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि भोला प्रसाद केसरी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह शुरुआत की गई। कार्यक्रम के पूर्व केसरवानी समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केशरवानी समाज हर वक्त एकजुट होकर रहेंगे तभी केसरवानी समाज का आगे बढ़ने का मौका मिलेगा तभी हमारा समाज विकास करेगा उन्होंने कहा कि समाज में रहकर एक दूसरों का परेशानी को दूर करना हम लोग का कर्तव्य बनता है तभी हमारा केसरवानी परिवार विकास करेगा इसलिए समाज में रह कर एक दूसरों का सहयोग करना कर्तव्य बनता है। तभी हमारा समाज बुराई रास्ते से दूर रहेगा इसलिए हम लोगों को संकल्प लेने की जरूरत है कि समाज में रहकर एक दूसरों को मदद करना अति आवश्यक है तभी हमारा समाज स्वावलंबी बन सकता है इसलिए हम सभी लोगों को मिलजुल कर हिस्सा लेने की जरूरत है कार्यक्रम के दौरान होली मिलन समारोह में केशरवानी समाज के सभी लोग एक दूसरे से मिलजुल कर भाईचारा के साथ रंगारंग होली मिलन समारोह मनाया कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं भंडरिया के पुत्र ओमप्रकाश केसरी ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एकजुटता का भावना होनी चाहिए तभी हमारा समाज आ गए विकास कर पाएगी क्योंकि हम लोग गढ़वा जिला एवं झारखंड राज्य के अंतर्गत आते हैं केशरवानी समाज वैश्य परिवार से आते हैं जिससे हर वक्त हम लोगों को अपने समाज में रहकर एक दूसरों को परेशानी आने पर हम लोगों को मिलजुल कर मदद करने की आवश्यकता है तभी समाज का विकास होगा इसलिए हम सबों को एकजुट रहकर समाज के प्रति रहने की आवश्यकता है होली मिलन समारोह में केसरवानी बैस परिवार का अगला बैठक 27 मार्च दिन रविवार को भंडरिया श्री ओमप्रकाश केसरी के निवास स्थान पर रखा गया है बैठक कार्यक्रम की जानकारी किसी समाज के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद केसरी ने दी होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे हैं महामंत्री अनिल केसरी ने भी केशरवानी समाज के प्रति लोगों के बीच अपने विचार को रखा और समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया होली मिलन समारोह में सचिव रामनाथ केसरी ओमप्रकाश केसरी विजय केसरी सरवन केसरी प्रेमचंद केसरी बंसी केसरी संतोष केसरी अजय केसरी भरत केसरी रामजन्म केसरी कमलेश केसरी वीरेंद्र केसरी दिलीप केसरी पंकज केसरी नयन केसरी समस्त केसरी परिवार के लोग मौजूद थे।