रितिक गर्ग का ह्यूमन राइट्स एसोसीएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम दुआ से की मुलाकात किये अहम मुद्दों पे चर्चा…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

रितिक गर्ग आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद से ही सामाजिक कार्यों एवं युवाओं को जोड़ने की ओर प्रयासरत हैं। इनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए युवा वर्ग आम आदमी पार्टी में लगातार ही जुड़ते चले जा रहे हैं। इनके द्वारा सामाजिक मानवता के कार्यों को भी समय-समय पर किया जा रहा है। पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लगातार पौधारोपण किये जा रहे हैं। जिससे हमारा आने वाला कल बेहतर हो

रितिक गर्ग का ह्यूमन राइट्स असोसीएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम दुआ मिल कर अहम मुद्दों पे चर्चा की गई  एम दुवा ने उनके हाथ से ह्यूमन राइट्स का प्रेस कार्ड भी दिया और कहा की अभी लड़ाई बहुत लम्बी है। हमको मानवता और उनके अधिकारो को लेकर उन्हें सजग करना है। उनकी आवाज बनना है। उनके हक के लिए सभी लड़ाई लड़ने तैयार रहना होगा चाहें उसके लिए किसी भी स्तर तक जाना पड़े साथ ही ऋतिक गर्ग ने कहा यूथ का हमारे साथ जुड़ना एक सोभाग्य की बात है ओर मुझे पूरा भरोसा  है। की हम ह्यूमन राइट्स को छतीसगढ़ में एक नए ऊँचाई पर ले जाएँगे।