पत्थलगांव बस स्टैंड में सेंट्रल होटल के पास एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी जल कर हुई स्वाहा….

 

पत्थलगांव, 

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा तरीन मामला है। पत्थलगांव बस स्टैंड का जहां होटल के पास खड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पूरी तरह जल कर राख हो गई वही अभी तक धू-धू कर जलती इस बैटरी चलित स्कूटी का मालिक कौन है। इसका पता नहीं लग सका है। जहा महंगे पेट्रोल की वजह से लोगों का रुझान बैटरी चलित वाहनों की ओर तो बढ़ गया है। परंतु प्रतिस्पर्धा के इस दौर पर नॉन ब्रांडेड एवं सुरक्षा के मानकों को दरकिनार करते हुए रोजाना ही सस्ती एवं बेनामी कंपनियों के बैटरी चलित वाहनों की बाढ़ सी आ गई है।मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक का नया क्रेज लोगों के बीच काफी देखा जा रहा है। महंगे पेट्रोल के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की तरफ मन बनाते देखे जा रहे हैं, लेकिन आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि इलेक्ट्रिक गाड़ी में आग लगने का खतरा बना रहता है। जिसमें देखा जा सकता है कि पत्थलगांव बस स्टैंड में इलेक्ट्रिक स्कूटी से धुआं निकलने के बाद भयंकर आग लग गई।

देखे विडीयो – IMG_7984