खाद, बीज की कालाबाजारी को रोकने कृषि विभाग ने किया दुकानों का औचक निरीक्षण….

खाद, बीज की कालाबाजारी को रोकने कृषि विभाग ने किया दुकानों का औचक निरीक्षण…

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा जिले में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा प्रतिदिन औचक निरीक्षण कर अनियमितता बरतने वाले विक्रेताओं पर निर्धारित प्रावधानानुसार कार्यवाही करने के निर्देश कृषि विभाग को दिये गये हैं।
उक्त निर्देश के परिपालन में जिला स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा विकासखंड रामचन्द्रपुर के कृष्णनगर स्थित मेसर्स अभय कृषि सेवा केंद्र एवं साहा कृषि सेवा केंद्र तथा केरवाशीला स्थित मेसर्स पंकज कृषि सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेताओं के बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी के स्टॉक पंजी, बिल बुक, सूचना पोर्टल एवं अनुज्ञप्ति पत्र में कंपनी के जुड़े स्रोत प्रमाण पत्र/प्रिंसिपल प्रमाण पत्र का जांच किया गया। जांच में सभी विक्रेताओं का प्राधिकार पत्र वैध पाया गया, किंतु मेसर्स पंकज कृषि सेवा केंद्र केरवाशीला के अनुज्ञप्ति पत्र में कुछ कंपनी के स्रोत प्रमाण पत्र नहीं जुड़े होने के कारण संबंधित कंपनी स्रोत प्रमाण पत्र जोड़ने हेतु 30 रूपये का चालान जमा करते हुए अनुज्ञप्ति पत्र में जुड़वाने के निर्देश देते हुए प्रतिष्ठान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण दल ने प्रतिष्ठानों से उर्वरक का विक्रय हमेशा पॉस मशीन के माध्यम से क्रेताओं का अंगूठा लगाकर ही प्रदाय करने तथा किसानों को हमेशा पक्का बिल काट कर देने हेतु निर्देशित किया गया। उप संचालक कृषि ने बताया कि खरीफ फसलों की बुआई को दृष्टिगत रखते हुए खाद, बीज की कालाबाजारी रोकने तथा गुणवत्ताहीन बीज पाये जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर