गांव में संध्याकालीन कृषक चौपाल का किया जा रहा है आयोजन, कृषि एवं समवर्गीय विभागों द्वारा कृषकों को दी जा रही है योजनाओ की जानकारी….

गांव में संध्याकालीन कृषक चौपाल का किया जा रहा है आयोजन,
कृषि एवं समवर्गीय विभागों द्वारा कृषकों को दी जा रही है योजनाओ की जानकारी….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कृषि एवं समवर्गीय विभाग को प्रत्येक ग्राम में संध्याकालीन कृषक चौपाल लगाने हेतु निर्देशित किया है। जिसमें शासन की प्रमुख योजनाओं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजनान्तर्गत धान के बदले अन्य फसल हेतु प्रति एकड़ 10 हजार रूपये अनुदान सहायता का प्रावधान है। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक कृषकों को लाभ दिलाने का प्रमुख लक्ष्य है।
कृषि एवं समवर्गीय विभाग उद्यान, पशुधन एवं मत्स्य विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम में संध्याकालीन कृषक चौपाल लगाया जा रहा है। जिसमें कृषि विभाग द्वारा खरीफ फसल को दृष्टिगत रखते हुए तकनीकी कृषि कार्ययोजना फसल परिवर्तन, धान के बदले अन्य फसल परिवर्तन एवं अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदाय की जा रही है, साथ ही उद्यान विभाग द्वारा पौध रोपण तथा अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं पशु पालन विभाग द्वारा उन्नत नस्ल, टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी तथा मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन की जानकारी प्रदान की जा रही है। कृषक चौपाल में कृषकों को जानकारी दी जा रही है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत समस्त फसलों पर प्रति एकड़ 9 हजार रूपये का अनुदान सहायता एवं धान के बदले अन्य समस्त फसलों पर प्रति एकड़ 10 हजार रूपये अनुदान सहायता एवं वृक्षारोपण पर तीन वर्षों तक प्रति एकड़ 10 हजार रूपये अनुदान देय है। योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन हेतु कृषक अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर