पिहरीद बोरवेल अपडेट : युद्धस्तर पर जारी है रेस्क्यू कार्य, मुख्यमंत्री बघेल रात भर राहुल की रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे, गुजरात से रोबोटिक्स की टीम पहुंची….

 

 

*रेस्क्यू टीम पूरी रात काम पर लगी रही*

*बोरवेल तक सुरंग बनाने पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प तैयार किया जा रहा है*

*राहुल ने रात 3 बजे फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया है*

*अभी जूस ले रहा है*

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रात भर राहुल की रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे हैं*

*ग्राम पिहरीद मालखरौदा*

* एनडीआरएफ की टीम नीचे गढ्ढे में उतर कर सुरंग बनाने की तैयारी कर रही है।

* बच्चे पर कैमरे से नज़र रखी जा रही है।

* ड्रिल से अभी भी रास्ता तैयार किया जा रहा है।

*स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राहुल के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है*

*कैमरे में राहुल की हलचल बीच बीच में जारी है*

*रोबोट वाली टीम कुछ देर में आएगी*

*सुरंग के लिए पाइप को नीचे उतारने तैयारी की जा रही है*

*लगभग 20 से 21 फिट की दूरी तक बोरवेल में फंसे बच्चे तक खुदाई की गई है।(गहराई के अतिरिक्त समानांतर)*

*कई अलग अलग मशीनों से चेक किया जा रहा है*

*उम्मीद है कि 3 से 4 घण्टे के भीतर रेस्क्यू सफल हो*

*इसी के साथ ही एनडीआरएफ की टीम बोरवेल में मैनुअल क्रेन लगाकर भेजे गए हुक और रस्सी से भी राहुल को ऊपर लाने अपनी कोशिशें पिछले 40 घण्टे से जारी रखे हुई है। राहुल रस्सी को यदि पकड़ लेता है तो इसके सहारे भी वापस ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी*

*राहुल खुद से अंदर बाल्टी पे पानी भरने में मदद कर रहा*

*गुजरात वाली रोबोट टीम भी स्थल पर पहुंची, बचाव कार्य में कर रही मदद*

*रोबोट को भीतर भेजा जा रहा है*

*रोबोट को लैपटॉप से कंट्रोल कर नीचे कमांड दिया जा रहा है*

*इस काम को रेस्क्यू रोबोट बनाने वाले गुजरात के श्री महेश अहीर द्वारा किया जा रहा*

* राहुल केला खा रहा ।

* मौके पर बोरवेल में बी अनिल एनडीआरएफ के सदस्य द्वारा राहुल तक रस्सी और खाने की सामग्रियां पहुचाई जा रहा।

* बोरवेल में से पानी के स्तर को कम करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

* राहुल द्वारा बर्तन से पानी निकालने में पूरा सहयोग किया जा रहा है।

* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में बोरवेल में फंसे बालक राहुल साहू की दादी श्याम बाई से वीडियो कॉल पर की बात। कहा-‘तोर नाती ला निकाल लेबो..

* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा कलेक्टर से आज पुन: फोन पर बात करके मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में चल रहे रेसक्यू अॉपरेशन की प्रगति और राहुल के स्वास्थ्य जानकारी ली।

* ग्राम पिहरीद के एक बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसे 11 वर्षीय बालक राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकालने चल रहा है रेसक्यू अॉपरेशन।

* जशपुर जिले के पत्थलगांव से मुख्यमंत्री ने कलेक्टर श्री जितेंद्र शुक्ला को किया वीडियो कॉल। राहुल के परिजनों से भी की बात।

* परिजनों को चिंतित न होने और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही।

* मुख्यमंत्री ने रोबेट संचालक श्री महेश अहीर से भी बात की। गुजरात के सूरत से आज सुबह घटना स्थल पहुंचे हैं श्री अहीर। रोबेट के माध्यम से भी बचाव की कर रहे हैं कोशिश।