शासकीय महाविद्यालय सिलफिली को मिली बड़ी सफलता शैक्षणिक सत्र…..के लिये संस्थान को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित……

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ शासकीय महाविद्यालय सिलफिली को बड़ी सफलता मिली है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये संस्थान को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षाक परिषद ने स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रदान किया है, जिसका प्रमाण पत्र कलेक्टर इफ्फत आरा के हाथों जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम की उपस्थिति में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकुमार मिश्र, सहायक प्राध्यापक श्री भारतलाल कंवर तथा संदीप कुमार सोनी ने प्राप्त किया। भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरुआत की है जिसके लिये देशभर के संस्थान को केन्द्रीय उच्च शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से ग्रीन चैंपियन अवार्ड दिया जाता है। इसके लिये स्वच्छता के कई मानक तय किये जाते हैं जैसे हाइजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट, ग्रीनरी मैनेजमेंट इत्यादि। इन मानकों पर शासकीय महाविद्यालय सिलफिली जिला सूरजपुर खरा उतरता है इसलिये इस संस्थान को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।