नगरीय निकायों के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, माता राजमोहिनी देवी चौक हेतु स्थल का चयन करने के निर्देश……

 

* मुख्यमंत्री धन्वंतरी क्लीनिक स्वास्थ्य योजना के तहत दवाई उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश.

* बारिश प्रारंभ होने से पूर्व नगरीय क्षेत्र के नालियों को साफ-सफाई करने अभियान चलाने के निर्देश.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने नगरीय निकायों के विभिन्न योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के नगर पालिका एवं नगर पंचायत सीएमओ की समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धनवंतरी क्लिनिक योजना, पौनी पसारी योजना, नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी सहित नगर में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी ली तथा बेहतर क्रियान्वन के निर्देश दी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सूरजपुर जिले के भ्रमण के दौरान किए गए माता राजमोहिनी देवी चौक की घोषणा के अनुरूप चौक के लिए स्थल चयन करने नगर पालिका सीएमओ सूरजपुर को निर्देशित किया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में संचालित मुख्यमंत्री  धनवंतरी क्लीनिक योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों से जेनेरिक दवाई लिखने एवं अधिक से अधिक उपयोगी दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दी।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर  शिव बनर्जी, नगर पालिका सूरजपुर सीएमओ  बसंत बुनकर, बिश्रामपुर नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती यूफ्रांसिया एक्का, प्रतापपुर नगर पंचायत सीएमओ  घनश्याम शर्मा, जरही नगर पंचायत सीएमओ वशिष्ठ ओझा, भटगांव नगर पंचायत सीएमओ प्रवीण उपाध्याय, प्रेम नगर नगर पंचायत सीएमओ श्री सीपी सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री आरा ने पौनी पसारी योजना की जानकारी ली तथा बॉस, टोकरी, दोना पत्तल सहित अन्य शिल्पकारों को पौनी पसारी योजना की उपयोगिता अधिक से अधिक प्राप्त हो व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी विकास के अंतर्गत गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण के खरीदी विक्री की व्यवस्था निरंतर दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए तथा गौठानो में निर्माणाधीन अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने नगरीय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, बारिश में जल भराव, नालियों की साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली तथा सभी सीएमओ को बारिश प्रारंभ होने से पूर्व नालियों के साफ सफाई करने अभियान चलाने निर्देशित किया जिससे बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो के व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की जानकारी ली तथा सभी शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी भवनों में भी मकान मालिकों से संपर्क कर रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने हेतु प्रेरित करने निर्देशित किया है। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में वन अधिकार पट्टा वितरण हेतु स्थल चिन्ह अंकित करने मोहल्ला समिति गठन करने निर्देशित किया।