पर्यटन विकास में तेजी लाने जिला स्तरीय पर्यटन समिति का हुआ गठन, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ मिलकर करेगी कार्य…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर छ.ग. शासन पर्यटन विभाग के प्रावधानों के सफल क्रियान्वयन तथा छत्तीसगढ़ पर्यटन नीति 2020 की कण्डिका 3 के अनुसार पर्यटन विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर एक सक्षम जिला स्तरीय पर्यटन समिति का गठन किया जाना है, जो छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के साथ मिलकर कार्य करेगी। सूरजपुर जिले के पर्यटन विकास को दिशा प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय पर्यटन समिति (डीएलटीसी) का गठन किया गया है जिसके अनुसार कलेक्टर सूरजपुर अध्यक्ष होंगी तथा स्थानीय विधायक या उनके अधिकृत प्रतिनिधि सदस्य कुमार सिंहदेव, विधायक प्रतिनिधि प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र, धर्मपाल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भटगांव विधानसभा क्षेत्र, राजीव कुमार, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र सदस्य होंगी।
इसी तरह आशीष वर्मा पर्यटन अधिकारी, प्रभारी क्षेत्रीय अधिकारी सरगुजा संभाग एवं पुलिस अधीक्षक सदस्य व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर सदस्य, सचिव होंगे तथा वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरजपुर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सूरजपुर, प्रभारी अधिकारी केडा विभाग सूरजपुर, राज्य पुरातत्व विभाग के अधिकृत प्रतिनिधि, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग सूरजपुर, प्रभारी अधिकारी खादी ग्रामोद्योग विभाग सूरजपुर, अशोक कुमार गुप्ता होटल संचालक सूरजपुर, अखिलेश प्रताप सिंह ग्राम भैयाथान एवं अध्यक्ष बस एसोसियेशन जिला सूरजपुर, स्थानीय निकायों- नगरीय निकाय, पंचायतों के प्रतिनिधि श्री के. के. अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् सूरजपुर, राजकुमारी मरावी अध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर एवं अन्य आमंत्रित सदस्य अजय सोनी, रेंजर तमोर पिगला अभ्यरण्य रेंज रमकोला प्रतापपुर सदस्य होंगे। यह समिति संलग्न नियमावली के अनुरूप कार्य करेगी।