विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला जेल रामानुजगंज में कार्यक्रम का आयोजन, सभी नशे से दूर रहकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला जेल रामानुजगंज में कार्यक्रम का आयोजन,

सभी नशे से दूर रहकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करें: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में जिला जेल रामानुजगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशीष पाठक, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चन्द्राकर, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज श्रीमती रेशमा बैरागी सहित अधिवक्तागण एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में सकारात्मक सोच का होना अति आवश्यक है, सकारात्मक सोच हमारे जीवन में आने वाले हर परेशानियों से लड़ने में मददगार साबित होती है। नकारात्मक सोच से हमारे आस-पास का वातावरण भी नकारात्मक होता है तथा कई नई-नई बिमारियों को भी जन्म देता है। नकारात्मकता हमारी परेशानियों को बढ़ावा देती है और हम परेशानियों को कम करने के लिए नशे के आदी हो जाते हैं, जिससे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है। नशा इंसान को इंसानियत से दूर कर देता है तथा मस्तिष्क को बेकाबु कर देता है अतः आप सभी नशे से दूर रहें एवं नशा मुक्त समाज का निर्माण करें।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति नशे का आदी हो जाता है स्वयं तो सामाजिक एवं आर्थिक परेशानियों से घिरा रहता ही है साथ ही अपने बच्चो एवं परिवार के लिए परेशानियों का कारण भी बन जाता है। उन्होंने कहा कि हमें नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने का प्रयत्न करना चाहिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान जिला जेल रामानुजगंज में ओपन जिम खोलने की घोषणा की।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर