प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई को मिली बड़ी उपलब्धि ,कायाकल्प के बाद मिला एन.क्यू.ए.एस सर्टिफिकेट…..

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर राज्य स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर निष्पादन के लिए कायाकल्प पुरस्कार जीतने के बाद अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बसदेई (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ) एन.क्यू.ए.एस सर्टिफिकेट प्राप्त कर ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई को प्रदान किया गया है सूरजपुर जिले का यह पहला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जिसे यह सर्टिफिकेट मिला है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस.सिंह ने बताया कि पिछले माह मार्च में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई का एक्सटर्नल एसेसमेंट हुआ था मूल्यांकन के लिए दूसरे राज्यों की टीम आई थी इस संस्था को केंद्र सरकार द्वारा 6 मानकों पर बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाला पाया गया।
बताया गया कि विभिन्न मानकों पर अस्पताल का आंतरिक स्कोर जब 70 फ़ीसदी से अधिक होता है तब उन्हें जिला एवं राज्य स्तर की टीम द्वारा मूल्यांकन करवाया जाता है राज्य टीम के मूल्यांकन पश्चात भारत सरकार द्वारा मूल्यांकन कराया जाता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई को हर क्षेत्र में मैं बेहतर सुविधा देने के कारण राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

*पीएचसी 6 मानक बिंदुओं में बेहतर—

संस्था प्रभारी डॉ मीना सोनी ने बताया कि 30 एवं 31 मार्च 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई का एक्सटर्नल एसेसमेंट हुआ था छह प्रमुख बिंदुओं ओपीडी ,आईपीडी ,लेबर रूम ,नेशनल हेल्थ प्रोग्राम ,लैबोरेट्री एवं जनरल एडमिनिस्ट्रेशन पर मूल्यांकन किया गया ।राष्ट्रीय गुणवत्ता का आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान करने की पूर्व विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का कई मानकों पर परीक्षण किया जाता है बसदेई पीएसी की स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों के लिहाज से बेहतर हैं ।जिला प्रशासन के सहयोग एवं निर्देशानुसार तथा सीएमएचओ ,डीपीएम ,बीएमओ और जिला टीम के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार किया जाता रहा है यही कारण है कि यह की पी एच सी बसदेई को राज्य स्तर पर 4 बार कायाकल्प पुरस्कार भी मिल चुका है संस्था प्रभारी डॉ मीना सोनी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अमूल्य योगदान और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है तथा जिला सूरजपुर के हेल्थ टीम को बधाई भी दी है ।