स्वर्णकार समाज ने मेधावी छात्र अनुराग को किया सम्मानित…..

 

 

सीतापुर, रिंकू सोनी

स्वर्णकार समाज की ओर से मेधावी छात्र-अनुराग सोनी पिता संजय सोनी के सम्मान में मां महामाया मंदिर मे मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक पाकर पूरे सरगुजा जिला में पहला स्थान पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र को सम्मानित किया गया।मंगलवार को आयोजित प्रतिभाशाली सम्मान कार्यक्रम में शुभारंभ समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव सोनी एवं श्रीमती नीलम सोनी श्रीमती रचना सोनी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान सीजी 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुराग सोनी पिता संजय सोनी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-को सम्मानित किया गया। आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल आने जाने के लिए पुरस्कार साइकिल,प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं अनुराग सोनी के आगे की पढ़ाई मैं किसी प्रकार की परेशानी आने पर समाज के लोग साथ देंगे और उसे मन लगाकर पढ़ने को कहा स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान उन्हें बधाई दी। एवं अनुराग की माता जी का स्वर्गवास होने पर 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव सोनी व संचालन श्रीमती नीलम सोनी ने किया। हरिशचंद सोनी रंजन सोनी प्रदीप सोनी राकेश सोनी(बाबू) का विशेष योगदान रहा तथा वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश नाथ सोनी शिवशंकर सोनी इंद्रदेव सोनी हरिशचंद सोनी रंजन सोनी प्रदीप सोनी अनंत देव सोनी संजीत सोनी धर्मदेव सोनी शरद सोनी निशांत सोनी नारायण सोनी संतोष सोनी ब्रह्मदेव सोनी भोलू सोनी राकेश सोनी नीरज सोनी धीरज सोनी का विशेष योगदान रहा ओम काफी संख्या में महिलाएं श्रीमती चंपू सोनी जस कुमारी सोनी उर्मिला सोनी कमलेश सोनी के साथ समाज के महिला पुरुष व बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे तथा मां महामाया के आशीष पश्चात जलपान कर कार्यक्रम का समापन किया गया l