रात्रि गश्त के दौरान बसंतपुर पुलिस को मिली कामयाबी, सीमावर्ती ग्राम गोबरा से 14 पेटी अंग्रेजी शराब का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार….

रात्रि गश्त के दौरान बसंतपुर पुलिस को मिली कामयाबी, सीमावर्ती ग्राम गोबरा से 14 पेटी अंग्रेजी शराब का परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना पुलिस ने कार में रख 14 पेटी अंग्रेजी शराब का परिवहन करते एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील कुमार नायक के आदेश तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिला कि उत्तर प्रदेश राज्य से एक ग्रे कलर की कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के बसंतपुर क्षेत्र में परिवहन करने आने वाला है। सूचना पर बसंतपुर पुलिस द्वारा कार को उ.प्र. राज्य से आते देखकर रोका गया। कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम अंकित गुप्ता पिता प्रेम शंकर गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी गोबरा थाना बंसतपुर जिला बलरामपुर का रहने वाला बताया एवं उक्त कार में खाकी कार्टून में अवैध अंग्रेजी बिस्की शराब 180 एम एल एवरीडे गोल्ड प्रेस्टीज व्हिस्की लिखा हुआ कुल 680 नग (पौवा ) कुल 122 लीटर 400 एम एल कीमती 88400 रूपये को बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरा में लाना बताया तथा जिला बलरामपुर, सूरजपुर तथा सरगुजा के क्षेत्रो में खपाना बताया। आरोपी के पास शराब का कोई वैध कागजात या पास परमीट नहीं होना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना बसंतपुर में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर एस प्रेसो कार क्रमांक CG 30 D 0432 एवं अंग्रेजी शराब को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव, प्रधान आरक्षक मनोज लकड़ा, कपिल साय, आरक्षक अंकित जायसवाल, सुबोध पैकरा, रूबेन लकड़ा, संतोष गुप्ता, आइजक टोप्पो, चालक आरक्षक गणेश कुमार, महिला आरक्षक सरिता सिंह, प्रमिला आयाम शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर