समर कैंप का शुभारंभ, बच्चे सीख रहे पेंटिंग, ड्रॉइंग, नृत्य और संगीत….

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

समर कैंप का शुभारंभ, बच्चे सीख रहे पेंटिंग, ड्रॉइंग, नृत्य और संगीत
पत्थलगांव हाईस्कूल परिसर स्थित आत्मानन्द उत्कृष्ट सभागार में विकाशखण्ड स्तरीय समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल, जिप सदस्य श्रीमती आरती सिंह, सहित अन्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अलावा अन्य शासकीय व अशासकीय विद्यालय के लगभग दो सौ से ज्यादा बच्चे इस समर कैंप में शामिल हुए है। समर कैंप में कई विधा जैसे ड्राइंग, पेंटिंग, नृत्य, गीत, हैंडीक्राफ्ट, मिट्टीकला,रंगोली कबाड़ से जुगाड़ कर घरेलू उपयोगी सामग्री का निर्माण स्थानीय कलाकारों के द्वारा हारमोनियम, तबला, ढोलक वादन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।साथ ही बच्चों को शिक्षा से सीधे जोड़े रखने के लिए हिन्दी व अंग्रेजी में हैंडराइटिंग सुधार प्रशिक्षण, बांस शिल्प 16 मई से 30 मई तक प्रशिक्षण मिलेगा ताकि बच्चे भविष्य में अध्यापन में उपयोग कर सकें। इस मौके पर पत्थलगांव बीईओ धनीराम भगत, आत्मानन्द स्कूल की प्राचार्य तनु श्री ठाकुर, बीआरसी शैलेन्द्र सिंह सहित कई स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।