लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केक काटकर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, नर्सों का किया गया सम्मान….

 

 

लखनपुर , अमित बारी

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर वर्ष 12 मई को मनाया जाता है। हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर के साथ नर्स भी अहम रोल निभाती है नर्स दिन-रात लोगों की सेवा करती है उनकी इसी सेवाभाव को सम्मान देने के लिए सालों से नर्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को नर्सों के योगदान और सम्मान के प्रति समर्पित किया गया है। इसी कड़ी में लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभाकक्ष में 12 मई दिन गुरुवार की दोपहर खंड चिकित्सा अधिकारी व डाक्टरों की उपस्थिति में नर्सों के द्वारा केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को डॉक्टर पी एस केरकेट्टा, डॉक्टर ओपी प्रसाद, डॉक्टर रेखा प्रसाद, सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर उपस्थित स्टाफ नर्सों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए स्टाफ नर्सों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीपीएम साधना लकड़ा, फार्मासिस्ट अमित सिसोदिया, रेडियोग्राफर नीतू सिंह, एलएचबी सुशीला राय, स्टाफ नर्स शशि पैकरा, अनीता पैकरा, लक्ष्मी कश्यप, सोनम सारथी, नेहा भगत, किरन, सालू यादव ,ज्योति ठाकुर, सीमा साहू ,करुणा निधि लकड़ा, कविता सिंह, सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।