मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामानुजगंज के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर वैष्णो देवी धाम में की पूजा-अर्चना,  प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की….

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामानुजगंज के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर वैष्णो देवी धाम में की पूजा-अर्चना, 
प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामानुजगंज स्थित पहाड़ी मंदिर के रूप में प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विधानसभाओं के भ्रमण और आमजनों से भेंट-मुलाकात के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रामानुजगंज में पहाड़ी पर स्थित वैष्णो देवी धाम में माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे।
मान्यता है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। शहर से लगे पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर में न केवल क्षेत्रवासी बल्कि पड़ोसी राज्य झारखंड व उत्तरप्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। मंदिर की भौगोलिक अवस्थिति ऊंचाई पर होने के कारण रामानुजगंज शहर को देखना भी श्रद्धालुओं का मन मोह लेता है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर