500 नए आवास स्वीकृत दस्तावेज व मकान स्वीकृत को लेकर पैसे की मांग पर करें शिकायत : नगर अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू

 

 

लखनपुर , अमित बारी
लखनपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों में 500 नए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है। दस्तावेज व आवास स्वीकृति के नाम पर पैसे मांगने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नगर पंचायत कार्यालय शहीत नगर अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी से लिखित व फोन के माध्यम से शिकायत कर सकते है। 5 मई दिन गुरुवार को लखनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के द्वारा लखनपुर नगर पंचायत के सभी वार्डों में प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति तथा दस्तावेज व आवास स्वीकृति के नाम पर किसी व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग की जाती है। पैसा ना दे अगर किसी व्यक्ति या नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जबरदस्ती पैसे मांग की जाती है तो नगर पंचायत कार्यालय आकर लिखित शिकायत करते हुए शिकायत पेटी में शिकायत पत्र डाले साथ ही मोबाइल फोन के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षदो व मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला को शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही नगर पंचायत कार्यालय की ओर से पैसा मांगने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाएगी।